लंदन : इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर ने उनके घरेलू क्रिकेट के भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए इंग्लैंड की काउंटी टीम के साथ दो साल का अनुबंध किया है.इंग्लैंड की एशेज टीम के साथ आस्ट्रेलिया में मौजूद पनेसर पिछले सत्र में गलत कारणों से सुर्खियां बनने के बादऋणपर एसेक्स से जुड़े थे. ससेक्स के इस पूर्व स्पिनर पर अगस्त में पुलिस ने नशे की हालत में सार्वजनिक तौर पर नाइट क्लब के गार्ड पर पेशाब करने के लिए जुर्माना लगाया था. गार्ड ने उन्हें ब्राइटन के इस नाइट क्लब से जाने को कहा था.
एसेक्स के साथ ऋण पर जाने से हालांकि पनेसर को इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में मदद मिली. पनेसर ने एसेक्स द्वारा बयान में कहा, मैंने पिछले सत्र में एसेक्स की ओर से खेलने का लुत्फ उठाया. सभी ने मेरा स्वागत किया, टीम ने और क्लब ने. उन्होंने कहा, मैं हमेशा याद रखूंगा कि किस तरह समर्थकों और सदस्यों ने उन समय मेरा कैसा तहेदिल से स्वागत किया जब मैं पिछले साल कोलचेस्टर में पहली बार गेंदबाजी करने के लिए आया.