नयी दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कमाई के मामले में भले ही नंबर वन हों, लेकिन कुल संपत्ति के मामले में वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर से काफी पीछे हैं.एक वेबसाइट के अनुसार सचिन तेंडुलकर देश के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गये हैं.
अगले महीने क्रिकेट से संन्यास लेनेवाले मास्टर ब्लास्टर की कुल संपत्ति 160 मिलियन डॉलर (9776365636.07 रुपये) हो गयी है. इस सूची में दूसरे नंबर पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी हैं. उनकी कुल संपत्ति 50 मिलियन डॉलर यानी 3055114261.27 रुपये है. लिटिल मास्टर और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर 40 साल के सचिन तेंडुलकर की संपत्ति देश के टॉप अन्य चार क्रिकेटरों की कुल संपत्ति से काफी अधिक है. संपत्ति की इस सूची में नंबर तीन पर ऑलराउंडर युवराज सिंह (30 मिलियन डॉलर), चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ (20 मिलियन डॉलर) और पांचवें नंबर पर विराट कोहली (15 मिलियन डॉलर) हैं.