कराची : पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल को भारतीय स्पिनरों सहित संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों के प्रति आईसीसी की नीति पर टिप्पणी करने के लिये अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
Advertisement
अजमल के खिलाफ हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
कराची : पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल को भारतीय स्पिनरों सहित संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों के प्रति आईसीसी की नीति पर टिप्पणी करने के लिये अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने आज पुष्टि की कि अजमल ने जियो सुपर चैनल के कार्यक्रम में जो टिप्पणियां […]
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने आज पुष्टि की कि अजमल ने जियो सुपर चैनल के कार्यक्रम में जो टिप्पणियां की थी, कानूनी विशेषज्ञ उनकी समीक्षा कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रत्येक पहलू की समीक्षा की जाएगी कि सईद ने खिलाडियों की आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया क्योंकि वह बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी हैं. ”
उन्होंने कहा कि अजमल को कारण बताओ नोटिस जारी करने पर अगले 48 घंटों में फैसला किया जाएगा. संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर लगाम लगने से निराश अजमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि उसके नियम बेतुके हैं और आफ स्पिन गेंदबाजी को खत्म कर देंगे. अजमल ने कहा ,‘‘ सिर्फ आफ स्पिनरों को ही निशाना क्यों बनाया जाता है. बायें हाथ के स्पिनरों, लेग स्पिनरों या तेज गेंदबाजों को क्यों नहीं.
मैं कई बार इस गेंदबाजी समीक्षा प्रक्रिया से गुजरा हूं और काफी करीब से इस मसले को देखा हूं। मैं दावे से कह सकता हूं कि यदि टेस्ट कराये जायें तो कई ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी कोहनी 15 डिग्री की सीमा से अधिक मुडती है.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनके नाम नहीं लेना चाहता लेकिन ऐसे गेंदबाज हैं जो नये नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और उन पर किसी का ध्यान नहीं है.”
अजमल ने कहा कि वह हैरान हैं कि किसी को भारतीय आफ स्पिनरों हरभजन सिंह और आर अश्विन के एक्शन में कोई खामी नजर नहीं आती. उन्होंने कहा,‘‘ यदि हरभजन के गेंदबाजी एक्शन की जांच कराई जाये तो मैं कह सकता हूं कि वह 15 डिग्री की सीमा से अधिक कोहनी मोडता है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement