मुंबई: बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) में विभिन्न दलों के नेताओं ने कांदिवली स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने 21 अक्तूबर को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का नाम सचिन तेंदुलकर जिमखाना रखने का प्रस्ताव किया था.शिवसेना ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा था कि काम्प्लेक्स का नाम रखने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया.
बुधवार को एमसीए ने मेयर सुनील प्रभु को एक पत्र लिखकर कांदिवली स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखने की अनुमति मांगी थी.इस प्रस्ताव को आज विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक में पेश किया गया जिसे स्वीकार कर लिया गया. अब यह प्रस्ताव निकाय की आम बैठक में पेश किया जाएगा.