मुंबई: हरियाणा के खिलाफ लाहिली में अपने शुरुआती मैच से पहले 40 बार के रणजी चैंपियन मुंबई की टीम पर भावनाएं हावी हैं क्योंकि यह मैच सचिन तेंदुलकर का अपनी इस घरेलू टीम की तरफ से आखिरी मैच होगा.
मुंबई के कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने आज यहां टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘‘ड्रेसिंग रुम में माहौल भावुक बना हुआ है. हमारी निगाहें उस मैच ( लाहली में 27 अक्तूबर से शुरु होने वाले मैच ) पर टिकी है. यह केवल खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि सभी के लिये सचिन के साथ होने का बेहतरीन मौका है. ’’ तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
मुंबई के पूर्व विकेटकीपर सुलक्षण ने उस समय को याद किया जब तेंदुलकर उनके साथी थे और उन्होंने गुजरात के खिलाफ वानखेड़े में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मेरा सवाल है तो मैं उनके पहले प्रथम श्रेणी मैच में भी उनके साथ था और इस मैच में भी ( कोच के रुप में) रहूंगा. ’’ आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेल रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जहीर खान हरियाणा के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे.