इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -9 में दो बहुचर्चित टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स नजर नहीं आयेगी. बीसीआई ने कल लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूर्णत: लागू करने का फैसला लिया है, जिसके कारण अब इन दोनों टीमों की वर्ष 2018 में ही वापसी हो पायेगी. पहले ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि बीसीसीआई इन टीमों को बर्खास्त कर देगी, लेकिन कल की एजीएम में यह निर्णय नहीं किया गया और दोनों ही टीमों को बहाल रखा गया है. लेकिन साथ ही यह निर्णय भी किया गया है कि आईपीएल आठ टीमों के साथ ही होगा और दो नयी टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल होंगी. ऐसे में सवाल यह है कि क्या होगा इन दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों का होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम में स्टुअर्ड बिन्नी और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल जिन खिलाड़ियों को लेकर हो रहा है, वे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना.
Advertisement
क्या आईपीएल में नयी टीम से खेलेंगे धौनी और रैना
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -9 में दो बहुचर्चित टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स नजर नहीं आयेगी. बीसीआई ने कल लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूर्णत: लागू करने का फैसला लिया है, जिसके कारण अब इन दोनों टीमों की वर्ष 2018 में ही वापसी हो पायेगी. पहले ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि […]
अब क्या होगा महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना का?
यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल की सबसे चहेती टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. सीएसके की लोकप्रियता इसलिए इतनी ज्यादा है , क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी इसके कप्तान हैं. ऐसे में जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दो साल के लिए आईपीए से बाहर हो गयी है, तो फिर अब क्या होगा महेंद्र सिंह धौनी और रैना का?
क्या दो नयी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आयेंगे धौनी और रैना
चूंकि बीसीसीआई ने यह फैसला किया है कि आईपीएल में दो नयी टीमें होगी और इसका निर्धारण सबसे अधिक बोली लगाने वाले के जरिये होगा. ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि धौनी और रैना आईपीएल सीजन आठ में नजर आ सकते हैं.
लोढ़ा समिति ने टीम को बैन किया है खिलाड़ियों को नहीं
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति ने आईपीएल की दो टीम को बैन किया है, खिलाड़ियों को नहीं, इसलिए धौनी और रैना के पास यह आप्शन है कि वे नयी टीम के साथ आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं.जस्टिस लोढ़ा ने अपने फैसले में कहा है कि महेंद्र धौनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2-2 साल के लिए बैन किया जाता है. लेकिन टीम के खिलाड़ी स्वतंत्र हैं और वे किसी भी टीम से खेल सकते हैं. ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि धौनी और रैना के लिए आईपीएल सीजन 9 में कई आप्शन खुले हैं और अगर वे इसमें खेलना चाहते हैं, तो उनके लिए कई रास्ते खुले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement