चंडीगढ़ : दिनेश मोंगिया ने खुद को निर्दोष बताया है और वह न्यूजीलैंड के क्रिकेटर लू विन्सेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं जिन्होंने आरोप लगाया था कि यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनधिकृत और अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल था.
Advertisement
विन्सेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे मोंगिया
चंडीगढ़ : दिनेश मोंगिया ने खुद को निर्दोष बताया है और वह न्यूजीलैंड के क्रिकेटर लू विन्सेंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं जिन्होंने आरोप लगाया था कि यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनधिकृत और अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल था. विन्सेंट ने लंदन […]
विन्सेंट ने लंदन की अदालत से कहा कि मोंगिया चार सदस्यों के उस गैंग का अहम सदस्य था जो आईसीएल के दौरान मैच फिक्स करते थे. इस समूह में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्स और तेज गेंदबाज डेरेल टफी भी शामिल थे.
मोंगिया ने यहां कहा, ‘‘मैं इन आरोपों से पूरी तरह से इनकार करता हूं. मुझे नहीं पता कि विन्सेंट उस समय क्या करता था, वह अब क्या कर रहा है. उसने क्रिस केर्न्स के साथ किस तरह का क्रिकेट खेला और केर्न्स ने उनके साथ किस तरह का.” मोंगिया ने कहा कि अगली कार्रवाई के लिए वह अपने वकील के साथ सलाह मशविरा करेंगे क्योंकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है.भारत की ओर से 57 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोंगिया ने कहा, ‘‘मैं शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेला है, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement