नयी दिल्ली : इशांत शर्मा तक पहुंच नहीं बना पाने के कारण शर्मसार होने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने आज इस भारतीय तेज गेंदबाज को तुरंत प्रभाव से टीम में शामिल कर दिया हालांकि वह केवल दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे. डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव ने आज मीडिया को जारी एक वाक्य के बयान में कहा, ‘‘इशांत शर्मा ने दूसरे रणजी ट्राफी मैच से उपलब्ध रहने की पुष्टि कर दी है लेकिन हमने उन्हें तुरंत टीम में शामिल कर दिया है.
‘ इशांत इस तरह से दिल्ली के दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे जो विदर्भ के खिलाफ आठ से 11 अक्तूबर के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पूरा नाटक कल तब शुरु हुआ जब डीडीसीए की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष विनय लांबा ने कहा कि चयनकर्ता इस तेज गेंदबाज से संपर्क नहीं कर पाए और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया.
लांबा ने कहा, ‘‘हमने इशांत से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसने ना तो फोन उठाया और ना ही एसएमएस का जवाब दिया. साथ ही हमें यह भी नहीं पता कि वह प्रतिबंध के दौरान प्रथम श्रेणी मैच खेल सकता है या नहीं. अगर वह खेलने का पात्र है तो हम उसे टीम में शामिल करेंगे.’
अपने कुप्रबंधन के कारण आलोचनाएं झेल रहे डीडीसीए ने हालांकि आज इशांत को पहले मैच से ही टीम में शामिल करके स्थिति संभालने की कोशिश की. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बकवास है. क्या आपने कभी सुना है कि चयनकर्ता खिलाड़ी को फोन करके कहें कि क्या तुम खेलना चाहते हो या नहीं. वे केवल खिलाडियों का चयन करते हैं. यदि खिलाडी चोटिल हे तो वह राज्य संघ को अवगत करा देता है. इशांत पर लगा एक टेस्ट के प्रतिबंध का रणजी ट्राफी में भाग लेने से कोई लेना देना है. उम्मीद थी कि डीडीसीए और उसके चयनकर्ता कुछ होमवर्क करते. ‘
टीम :-
गौतम गंभीर (कप्तान), उन्मुक्त चंद,वैभव रावल,मिलिंद कुमार,नीतीश राणा,योगेश नागर,मनन शर्मा,पुलकित नारंग,सुमित नारवाल,पवन सुयाल,सारंग रावत,प्रदीप सांगवान,परविंदर अवाना,मोहित अहलावत (विकेट कीपर),ध्रुव शौरी