नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज अपने अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि क्रिकेट जगत को इस अनुभवी प्रशासक की काफी कमी खलेगी.
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई के सभी सदस्यों की ओर से मैं डालमिया के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं. भारतीय क्रिकेट में पितातुल्य डालमिया ने भारत में क्रिकेट के खेल के विकास के लिए काम किया. क्रिकेट जगत को उनकी काफी कमी खलेगी.
” उन्होंने कहा, ‘‘डालमिया ने भारतीय क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और उनके अंदर के चतुर प्रशासक ने भारतीय क्रिकेट को उंचाइयों तक पहुंचाने में मार्गदर्शन किया. उनके प्रयासों को पीढियों तक याद किया जाएगा और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की बराबरी नहीं की जा सकेगी.”