चेन्नई : भारत ए के कप्तान उन्मुक्त चंद ने आज संकेत दिया कि टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कल त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में तीन स्पिनरों को उतार सकता है. उन्मुक्त ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा , हम तीन स्पिनर उतार सकते हैं क्योंकि यहां गेंद टर्न लेती […]
चेन्नई : भारत ए के कप्तान उन्मुक्त चंद ने आज संकेत दिया कि टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कल त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में तीन स्पिनरों को उतार सकता है. उन्मुक्त ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा , हम तीन स्पिनर उतार सकते हैं क्योंकि यहां गेंद टर्न लेती है. यह विकेट चार दिवसीय मैच में और कल भी इस्तेमाल हो चुका है और अब सूखा लग रहा है.
यह पूछने पर कि क्या वह संजू सैमसन को शीर्षक्रम पर उतारेंगे या फिनिशर की भूमिका में रखेंगे, उन्होंने कहा , यह टीम की रणनीति पर निर्भर होगा. संजू ने शीर्षक्रम पर अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा हम कल देखेंगे. वह विकेटकीपिंग भी करेगा.
उन्मुक्त ने कहा कि उन्हें यकीन है कि बल्लेबाज एक ईकाई के रुप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा , हमारे पास अच्छे पांच छह बल्लेबाज हैं. अक्षर पटेल, रिषि धवन और कर्ण शर्मा बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. हमारे पास बल्लेबाजी क्रम में गहराई है.
यह पूछने पर कि टास जीतने पर उनका फैसला क्या होगा, उन्होंने कहा , यह विकेट पर निर्भर करेगा. हम पहले बल्लेबाजी पसंद करेंगे. हमने इन हालात में काफी क्रिकेट खेला है और हमें इसकी आदत है लिहाजा लक्ष्य का पीछा करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.