18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरकिंग्स को हराकर त्रिनिदाद एवं टोबैगो शान से सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली: लेंडल सिमंस ने गेंदबाजी में कमाल दिखाने के बाद बल्लेबाजी में भी धमाल दिखाया जिससे त्रिनिदाद एवं टोबैगो चैम्पियन्स लीग टी20 ग्रुप बी मैच में आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. सिमंस ने 10 रन पर दो विकेट चटकाने […]

नयी दिल्ली: लेंडल सिमंस ने गेंदबाजी में कमाल दिखाने के बाद बल्लेबाजी में भी धमाल दिखाया जिससे त्रिनिदाद एवं टोबैगो चैम्पियन्स लीग टी20 ग्रुप बी मैच में आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को आठ विकेट से हराकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा.

सिमंस ने 10 रन पर दो विकेट चटकाने के बाद 41 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली जिससे त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने चेन्नई के 119 रन के लक्ष्य को 29 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 119 रन बनाकर हासिल कर लिया. सिमंस ने एविन लुईस (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन जबकि डेरेन ब्रावो (नाबाद 11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साङोदारी करके टीम की राह आसान की.

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने रेयाद एमरिट (21 रन पर तीन विकेट), सिमंस (10 रन पर दो विकेट) और रवि रामपाल (31 रन पर दो विकेट) की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को 19 . 4 ओवर में 118 रन पर ढेर कर दिया. ऑफ स्पिनर सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए.

इस जीत के साथ त्रिनिदाद एवं टोबैगो की टीम तीन मैचों में 12 अंक के साथ शीर्ष पर रही और अब यहीं फिरोजशाह कोटला पर पांच अक्तूबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी. चेन्नई की टीम के भी 12 अंक रहे लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण टीम दूसरे स्थान पर रही और अब चार अक्तूबर को पहले सेमीफाइनल में जयपुर में राजस्थान रायल्स से भिड़ेगी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे त्रिनिदाद एवं टोबैगो को सिमंस और लुईस ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने शुरु से ही चेन्नई के गेंदबाजों को निशाने पर रखा. लुईस ने एल्बी मोर्कल के ओवर में तीन चौके जड़ने के बाद रविंद्र जडेजा का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया. सिमंस ने भी जडेजा की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा. दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 79 रन तक पहुंचाया.

सुरेश रैना ने लुईस को पगबाधा आउट करके इस साङोदारी को तोड़ा. उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े. सिमंस ने इसके बाद डेरेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. उन्हें इस बीच जेसन होल्डर की गेंद पर 48 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला. उन्होंने रैना की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

टीम जब जीत से सिर्फ नौ रन दूर थी तब सिमंस ने अश्विन की एक गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज की टीम ने आसान जीत हासिल की. इससे पहले चेन्नई की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी ओवर में सुरेश रैना (38), मुरली विजय (27) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (25) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

चेन्नई ने इस मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जबकि एस बद्रीनाथ आठवें नंबर पर खेलने आए. त्रिनिदाद एवं टोबैगो के कप्तान दिनेश रामदीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे रामपाल ने सही साबित करते हुए दूसरे ओवर में ही माइक हसी (01) को बोल्ड कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें