18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाज, रहाणे के अर्धशतक से रायल्स की आसान जीत

जयपुर: ब्रैड हाज और अजिंक्य रहाणे के शानदार अर्धशतकों से राजस्थान रायल्स ने आज यहां चैम्पियन्स लीग टी20 में ओटागो वोल्ट्स को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड की इस टीम के लगातार 15 जीत के अभियान को भी रोक दिया. हाज ने 23 गेंद में पांच चौकों […]

जयपुर: ब्रैड हाज और अजिंक्य रहाणे के शानदार अर्धशतकों से राजस्थान रायल्स ने आज यहां चैम्पियन्स लीग टी20 में ओटागो वोल्ट्स को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड की इस टीम के लगातार 15 जीत के अभियान को भी रोक दिया.

हाज ने 23 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज रहाणो (52) के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रन भी जोड़े जिससे रायल्स ने ओटागो के 140 रन के लक्ष्य को 19 . 1 ओवर में छह विकेट पर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया.

रायल्स की टीम इसके साथ अपने ग्रुप में सभी चार मैच जीतकर शीर्ष पर रही और उसे सेमीफाइनल में अब यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही खेलना होगा जहां इस साल उसने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है. टीम ने इस साल आईपीएल और अब चैम्पियन्स लीग में यहां अपने सभी मैच जीते हैं.

दूसरी तरफ ओटागो की टीम के अब चार मैचों में 10 अंक हैं और उसका अंतिम चार में जगह बनाना कल मुंबई इंडियन्स और पर्थ स्कारचर्स के बीच ग्रुप के अंतिम लीग मैच पर निर्भर करता है.

इससे पहले रायल्स ने शुक्ला (23 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ओटागो वोल्ट्स को सात विकेट पर 139 रन पर रोक दिया था. रायल्स की ओर से अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. कीवोन कूपर ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

रायल्स को कप्तान राहुल द्रविड़ (10) और रहाणे ने पावर प्ले के छह ओवर में 43 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई’‘ रहाणे ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए इयान बटलर के पहले ओवर में दो चौके जड़ने के बाद नील वैगनर पर भी दो चौके मारे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें