इंदौर : वापसी की कोशिश में जुटे युवराज सिंह ने फिर एक शानदार पारी खेली और उनके आक्रामक अर्धशतक से इंडिया ब्लू ने आज यहां चैलेंजर सीरीज में इंडिया रेड के खिलाफ चार विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. युवराज और सलामी बल्लेबाज पी अक्षत रेड्डी ने 84-84 रन की पारी खेली. लेकिन युवराज ने इंडिया रेड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए महज 53 गेंद में यह पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के जड़े थे. रेड्डी ने पांच चौके और दो गगनचुंबी छक्कों से 96 गेंद में 84 रन बनाये.
अभिषेक नायर ने भी विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधड़ते हुए सिर्फ 39 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये. युवराज और नायर ने महज 13 ओवर में चौथे विकेट के लिये 151 रन की साङोदारी निभायी. पारी के आखिरी ओवर में युवराज के आउट होने से इस भागीदारी का अंत हुआ.बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ श्रृंखला के लिये इंडिया ए टीम में युवराज को शामिल कर उनके करियर को ‘लाइफलाइन’ दी है. इसके बाद पिछले पांच मैचों में युवराज ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाये हैं. इंडिया रेड के कप्तान यूसुफ पठान का ब्लू को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने का फैसला सही दिख रहा था क्योंकि उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी और शुरु में नमन ओझा को भी सस्ते में आउट कर दिया.