18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक क्रिकेटर सलमान बट ने कबूला स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने आज अपना अपराध कबूल करने संबंधी बयान पर हस्ताक्षर किये और इस तरह से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2010 की श्रृंखला के दौरान स्‍पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जिसके कारण उन्हें प्रतिबंधित किया गया था. पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने पत्रकारों से […]

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने आज अपना अपराध कबूल करने संबंधी बयान पर हस्ताक्षर किये और इस तरह से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2010 की श्रृंखला के दौरान स्‍पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जिसके कारण उन्हें प्रतिबंधित किया गया था.

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने पत्रकारों से कहा कि बट ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिये इन कागज पर हस्ताक्षर किये. बट सहित तेज गेंदबाज मोहम्म्द आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में जान बूझकर नोबाल करने के षडयंत्र में शामिल होने दोषी पाया गया था. इन पर कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था.

शहरयार ने कहा, बट ने स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात खासतौर पर कबूल नहीं की थी इसलिए हमने उसे एक बयान पर हस्ताक्षर करने को कहा और उसने स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात विशेष रुप से कबूल की. बट ने इससे पहले मीडिया से बातचीत में इस प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की थी लेकिन पीसीबी ने इसे एक सामान्य स्वीकारोक्ति कहकर नकार दिया था. पीसीबी प्रमुख ने कहा कि यह बयान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें