नयी दिल्ली : एक 33-वर्षीय क्रिकेटर के लिए वापसी करना आसान नहीं होता है लेकिन दिग्गज पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल खेलने की उम्मीद छोड़ने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान के लिए एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर भी खेलने को तैयार वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
सीनियर अकमल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2014 में आईसीसी विश्व टी20 के दौरान खेला था. उसके बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. सरफराज अहमद पाकिस्तान की ओर से एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अकमल से उनकी वापसी की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि एक टीम में दो विकेटकीपर नहीं खेल सकते हैं.