भारत के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे एक मात्र टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में ड्रामा शुरु हो गया है. टीम मैनेजर खालिद महमूद ने उस समय खलबली मचा दी जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. टीम मैनेजर के इस्तीफा देने से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा. लेकिन इस्तीफा के कुछ ही घंटों के बाद खालिद ने फिर से काम में लौटकर सबको चौका दिया. खालिद महमूद का इस्तीफा महज एक ड्रामा निकला.
ज्ञात हो कि भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया था. बांग्लादेश के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र प्रोथोम आलो ने इस खबर की पुष्टि की थी.