18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित, पोलार्ड ने मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

जयपुर: रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड की उम्दा पारियों की मदद से मुंबई इंडियन्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 ग्रुप ए मैच में आज यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ सात विकेट पर 142 रन बनाए. मुंबई की टीम एक समय विक्रमजीत मलिक (24 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के कारण 43 रन पर चार […]

जयपुर: रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड की उम्दा पारियों की मदद से मुंबई इंडियन्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 ग्रुप ए मैच में आज यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ सात विकेट पर 142 रन बनाए. मुंबई की टीम एक समय विक्रमजीत मलिक (24 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के कारण 43 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन रोहित (44) और पोलार्ड (42) ने उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन भी जोड़े.

बारिश के कारण आउटफील्ड गीला होने की वजह से मैच 15 मिनट विलंब से शुरु हुआ. राहुल द्रविड़ ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ड्वेन स्मिथ (09) ने मलिक पर चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15) ने जेम्स फाकनर पर दो चौके मारे लेकिन मलिक ने दिनेश कार्तिक (11 गेंद में दो रन) को बोल्ड करके मुंबई को दूसरा झटका दिया. द्रविड़ ने इसके बाद गेंद स्टअर्ट बिन्नी को थमाई और तेंदुलकर इस तेज गेंदबाज की बाहर की ओर मूव होती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे. अंबाती रायुडू (03) भी रोहित के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए जिससे मुंबई का स्कोर नौवें ओवर में चार विकेट पर 43 रन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें