ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आज करारा झटका लगा जब उसके प्रमुख बल्लेबाज और विश्व कप के नायक महमूदुल्लाह रियाद बायें हाथ की उंगली में फ्रेक्चर के कारण भारत के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए.
टीम फिजियो बैजिदुल इस्लाम ने पत्रकारों को बताया , महमूदुल्लाह के बायें हाथ की उंगली में फ्रेक्चर हो गया जब वह आज अभ्यास के दौरान कैच लपक रहे थे. एक्स रे से पता चला कि उन्हें फ्रेक्चर है और ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लगेंगे. बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट 10 जून से खेलना है जबकि वनडे श्रृंखला 18 जून से शुरु होगी.