बुलावायो: मुशफिकर रहीम जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सप्ताहांत होने वाले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद बांग्लादेश की कप्तानी छोड़ देंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर ने कल तीसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे के हाथों सात विकेट की हार के बाद यह घोषणा की. जिम्बाब्वे ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती थी. उन्होंने बुधवार की हार के बाद पत्रकारों से कहा, “यह कप्तान के रुप में शायद मेरा आखिरी दौरा है. मैं ढाका पहुंचने के बाद इस्तीफा दे दूंगा. “ मुशफिकर ने कहा, “इसका कारण हमारा मैच हारना और मेरा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. मैं समझता हूं कि मैं अपनी टीम की अगुवाई करने में नाकाम रहा हूं. इसलिए टी-20 मैच कप्तान के रुप में मेरे आखिरी मैच होंगे.” इस 24 वर्षीय क्रिकेटर ने सितबंर 2011 में साकिब अल हसन को हटाये जाने के बाद कप्तानी संभाली थी.