21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट श्रृंखला पर अब तक कोई फैसला नहीं : राजीव शुक्ला

कोलकाता : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है क्योंकि कई मुद्दे हैं जिनका हल निकाला जाना है. शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान (पीसीबी) हमारे साथ खेलने का इच्छुक है और […]

कोलकाता : भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है क्योंकि कई मुद्दे हैं जिनका हल निकाला जाना है.

शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान (पीसीबी) हमारे साथ खेलने का इच्छुक है और हम (बीसीसीआई) भी उनके साथ खेलना चाहते हैं. हम इसे लेकर काफी सकारात्मक हैं. हमारा माना है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट दोबारा शुरु होना चाहिए. द्विपक्षीय श्रृंखला होनी चाहिए. लेकिन कुछ मुद्दे हैं जिनका हल निकाला जाना जरुरी है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान हाल में कोलकाता में बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मिले थे. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित बीसीसीआई के अन्य पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात की थी.

शुक्ला ने कहा, जहां तक पाकिस्तान के साथ खेलने का संबंध है तो कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. बातचीत चल रही है. हम जल्द ही फैसला करेंगे. भारत-पाक श्रृंखला में अडचन बन रहे मुद्दों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सरजमीं पर खेलने को लेकर सुरक्षा से जुडे कुछ मुद्दे हैं.

शुक्ला ने कहा, सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की स्थिति खेलने के लिए व्यावहारिक नहीं है. वे चाहते हैं कि हम तटस्थ स्थान पर खेलें. लेकिन हमें लगता है कि तटस्थ स्थान पर खेलने से बेहतर एक दूसरे की सरजमीं पर खेलना है. इसके बाद राजस्व बंटवारे का भी मुद्दा है. सरकार की स्वीकृति भी मुद्दा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें