21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शोषण का आरोपी क्रिकेटर रुबेल हुसैन, अदालत से बरी

ढाका : बांग्लादेश की अदालत ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य रुबेल हुसैन को यौन उत्पीडन के मामले में बरी कर दिया. फिल्म अभिनेत्री नाजनीन अख्तर हैप्पी ने हुसैन के खिलाफ यौन उत्पीडन का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने महिला और बच्चों से जुडी पंचाट को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें हुसैन के खिलाफ […]

ढाका : बांग्लादेश की अदालत ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य रुबेल हुसैन को यौन उत्पीडन के मामले में बरी कर दिया. फिल्म अभिनेत्री नाजनीन अख्तर हैप्पी ने हुसैन के खिलाफ यौन उत्पीडन का मामला दर्ज कराया था.

पुलिस ने महिला और बच्चों से जुडी पंचाट को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें हुसैन के खिलाफ लगे आरोपों का कोई सबूत नहीं मिला था. पंचाट से इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और साथ ही हैप्पी की इसे अस्वीकार्य करने संबंधी याचिका भी खारिज कर दी. इस दौरान दोनों अदालत में मौजूद थे. हैप्पी के वकील तुहीन हवलादेर ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे.

हैप्पी ने कहा था कि हुसैन और उसके बीच पिछले साल नौ महीने तक रिश्ता था लेकिन इस क्रिकेटर ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इस अभिनेत्री ने उसके खिलाफ दिसंबर में मामला दर्ज कराते हुए शादी का झूठा वादा करके फंसाने का आरोप लगाया था.
विश्व कप में रुबेल के अच्‍छे प्रदर्शन के दम पर जब बांग्‍लादेश की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही तो देश के इस हीरो को अभिनेत्री ने माफ करने का फैसला किया. वहीं अभिनेत्री के पक्ष से केस लड़ रहे वकील ने भी रुबेल को हीरो मानते हुए उसके खिलाफ केस नहीं लड़ने का फैसला लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें