दुबई : आईसीसी क्रिकेट समिति की दो दिवसीय सालाना बैठक कल से मुंबई में शुरु होगी जिसमें अवैध गेंदबाजी एक्शन और ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप समेत कई मसलों पर बातचीत की जायेगी.
इसके अलावा सभी तीनों प्रारुपों में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन, आईसीसी खेलने के हालात, अंपायरिंग और आचार संहिता में तकनीक के प्रयोग और खिलाडियों के बर्ताव पर बातचीत भी होगी.