नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले के मामले में निलंबित क्रिकेटर अजीत चंदीला समेत इस मामले में गिरफ्तार नौ आरोपियों की जमानत याचिका पर अपना आदेश पांच सितंबर तक टाल दिया.अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा को आज जमानत याचिका पर आदेश सुनाना था लेकिन उन्होंने इसे पांच सितंबर तक के लिए टालते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और बचाव पक्ष के वकील से कुछ स्पष्टीकरण चाहिए.
अदालत ने 30 अगस्त को अजीत चंदीला, कथित सट्टेबाज जितेन्द्र कुमार जैन, अश्विनी अग्रवाल, रमेश व्यास, दीपक कुमार, सुनील भाटिया, फिरोज फरीद अंसारी, पूर्व रणजी खिलाड़ी बाबू राव यादव और चंद्र प्रकाश जैन उर्फ चंद्रेश जैन की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा.