21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजमाम ने कहा, पाक के खराब प्रदर्शन के पीछे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी

कराची : पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट के गिरते स्तर के लिए 2009 से स्वदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी को जिम्मेदार ठहराया. इंजमान ने अपने गृहनगर मुल्तान में मीडिया से कहा, पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति चिंतित करने वाली है और सभी को इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरुरत […]

कराची : पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट के गिरते स्तर के लिए 2009 से स्वदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कमी को जिम्मेदार ठहराया. इंजमान ने अपने गृहनगर मुल्तान में मीडिया से कहा, पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति चिंतित करने वाली है और सभी को इस पर गंभीरता से ध्यान देने की जरुरत है. इंजमाम निजी एनजीओ द्वारा उनके नाम पर अकादमी का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

पाकिस्तान की ओर से 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने वाले इंजमाम ने कहा, हम शुक्रवार को बांग्लादेश से हार गए और वह भी 16 साल बाद जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि अगर चीजों में सुधार के लिए कुछ नहीं किया गया तो हमारा क्रिकेट किधर जा रहा है. इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के पास अब भी काफी क्रिकेट प्रतिभा है लेकिन अब भविष्य के लिए स्पष्ट योजना की जरुरत है.

उन्होंने कहा, हमें अगले विश्व कप को लक्ष्य बनाना चाहिए क्योंकि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीते हमें 27 साल हो गए हैं. इस पूर्व बल्लेबाज के टीम के प्रदर्शन में गिरावट का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय टीमों का पाकिस्तान दौरे से इनकार करना बताया.
उन्होंने कहा, हमारे उभरते हुए खिलाडियों को पर्याप्त अनुभव नहीं मिल रहा है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तेजी से तैयार नहीं हो पा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होने का मतलब है कि हम घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी पिचें तैयार नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें