21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी

लंदन : आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने क्रिकेट के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वह खेल को लेकर इतने चिंतित पहले कभी नहीं थे. मनी ने लार्ड्स पर नयी विजडन क्रिकेटर्स अलमेनाक के विमोचन के मौके पर कहा , आईसीसी में बदलाव के बाद एक साल बीत गया. उनका […]

लंदन : आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने क्रिकेट के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वह खेल को लेकर इतने चिंतित पहले कभी नहीं थे. मनी ने लार्ड्स पर नयी विजडन क्रिकेटर्स अलमेनाक के विमोचन के मौके पर कहा , आईसीसी में बदलाव के बाद एक साल बीत गया. उनका इशारा इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के हाथों में सत्ता सौंपे जाने की ओर था.

उन्होंने कहा , मैं खेल की सेहत को लेकर पहले से कहीं ज्यादा चिंतित हूं. दस में से पांच पूर्णकालिक सदस्यों को मदद की जरूरत है. उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं है और ना ही वहां अच्छा क्रिकेट हो रहा है. पांच टीमों से मनी का आशय पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिंबाब्वे से था. उन्होंने कहा , यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी देश के लिए खेलने की बजाय आईपीएल या दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलने को लेकर अधिक लालायित हैं.

उन्होंने कहा , यह सब पैसे की वजह से है. इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए. यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि सुनिश्चित करे कि खिलाड़ियों की प्राथमिकता उनके देश के लिए खेलना रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें