नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के चोटिल हरफनमौला जिम्मी नीशाम और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये इस साल आईपीएल नहीं खेल सकेंगे. नीशाम को इस साल नीलामी में खरीदा गया था जबकि लिन पिछले साल से टीम में हैं. दोनों को उनके संबंधित बोर्ड से फिटनेस रिपोर्ट मिलने के बाद बाहर किया गया.
यदि खिलाड़ी पूरे सत्र के लिये उपलब्ध नहीं है तो आईपीएल नियमों के तहत उसके विकल्प को उतारा जा सकता है. केकेआर ने पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और अब इंग्लैंड में बसे अजहर महमूद और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान योहान बोथा को चुना है.