18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण नहीं हो पाया मैच

लंदन: बारिश के कारण इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां लंच से पहले का खेल नहीं हो पाया.अंपायरों ने 30 मिनट पहले लंच लेने का फैसला किया. कल स्टंप उखड़ने के समय तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 307 रन बनाये थे. इंग्लैंड पांच मैचों […]

लंदन: बारिश के कारण इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां लंच से पहले का खेल नहीं हो पाया.अंपायरों ने 30 मिनट पहले लंच लेने का फैसला किया. कल स्टंप उखड़ने के समय तक आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 307 रन बनाये थे. इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला पहले ही 3-0 से जीत चुका है.

आस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण शेन वाटसन का करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन रहा. यह उनका तीसरा तथा 25 मैचों और 48 पारियों में पहला शतक है. इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 126 रन था जो उन्होंने भारत के खिलाफ मोहाली में अक्तूबर 2010 में बनाया था. स्टीवन स्मिथ नाबाद 66 रन पर खेल रहे है. उन्होंने वाटसन के साथ चौथे विकेट के लिये 145 रन की साङोदारी की. वाटसन ने स्टुअर्ट ब्राड के बाउंसर को हुक करके डीप वैकवर्ड स्क्वायर लेग पर केविन पीटरसन को कैच थमाया. नाइटवाचमैन पीटर सिडल 18 रन पर खेल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें