सिडनी : स्टीवन स्मिथ का मानना है कि गुरुवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बहुत अधिक शार्ट पिच गेंद करने की रणनीति भारत पर उलटी पड़ सकती है.पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों विशेषकर माइकल क्लार्क और शेन वाटसन को शार्ट पिच गेंदों से खासा परेशान किया लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया यह मैच आसानी से जीतने में सफल रहा था.
स्मिथ को नहीं लगता कि शार्ट पिच गेंदों से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया जा सकता है. उन्होंने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा, दो खिलाड़ी शार्ट पिच गेंदों से आउट हो गये. यह खेल का हिस्सा है. आप किसी भी तरह से आउट हो सकते हो. स्मिथ ने कहा, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे इस विकेट पर कुछ शार्ट पिच गेंदें करे. यदि वे इस विकेट पर ऐसा करते हैं तो तेज आउटफील्ड के कारण यह हमारे अनुकूल हो सकता है.