18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन झारखंड ने जीते आठ स्वर्ण पदक

झारखंड ने जीते 20 स्वर्ण, 15 रजत व 15 कांस्य 39 स्वर्ण समेत 87 पदक लेकर पश्चिम बंगाल शीर्ष पर रांचीः 25वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2013 के दूसरे दिन झारखंड के एथलीटों ने आठ स्वर्ण, 10 रजत और आठ कांस्य पदक हासिल किये. पदक तालिका में झारखंड 50 पदक लेकर दूसरे नंबर पर […]

झारखंड ने जीते 20 स्वर्ण, 15 रजत व 15 कांस्य

39 स्वर्ण समेत 87 पदक लेकर पश्चिम बंगाल शीर्ष पर

रांचीः 25वीं ईस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2013 के दूसरे दिन झारखंड के एथलीटों ने आठ स्वर्ण, 10 रजत और आठ कांस्य पदक हासिल किये. पदक तालिका में झारखंड 50 पदक लेकर दूसरे नंबर पर बरकरार है. वहीं पश्चिम बंगाल की टीम ने 39 स्वर्ण समेत 87 पदक हासिल किये हैं और वह पदक तालिका में शीर्ष पर है.

चैंपियनशिप का दूसरा दिन भी पश्चिम बंगाल के एथलीटों के नाम रहा. उन्होंने सबसे अधिक 25 स्वर्ण पदक अपने नाम किये. झारखंड के लिए दिन का पहला स्वर्ण बालक अंडर-18 की 110 मीटर बाधा दौड़ में मो मीराज ने जीता. इसके लिए उन्होंने 14.3 सेकंड का समय लिया. इनके अलावा झारखंड के लिए श्यामल राठौर (10000 मीटर पैदल चाल), विवेक कुमार सिंह (हैमर थ्रो), नीरज कुमार रॉय (बालक अंडर-20 के 200 मी), अमित कुमार सिंह (110 मीटर बाधा दौड़), सतीश उरांव (त्रिकूद), सपना कुमारी (बालिका अंडर-16 की 100 मीटर बाधा दौड़) और नारायण जेम्स (बालिका अंडर-18, त्रिकूद) ने स्वर्ण पदक हासिल किये.

समापन आज

सोमवार को चैंपियनशिप का आखिरी दिन है. शाम पांच बजे समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि खेल मंत्री गीताश्री उरांव होंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनल आइजी एमएस भाटिया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और एएफआइ के कार्यकारी निदेशक एके केसरी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. वहीं हजारीबाग के जादूगर जादू का शो पेश करेंगे.

पदक तालिका

टीम स्वर्ण रजत कांस्य

प बंगाल 39 22 26

झारखंड 20 15 15

असम 10 08 12

बिहार 09 16 07

ओडि़शा 05 16 13

मणिपुर 03 04 03

नगालैंड 00 02 02

त्रिपुरा 00 01 04

मेघालय 00 01 02

मिजोरम 00 01 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें