मेलबर्न : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ ने जंगल में एक महीना बिताने के बाद आई एम ए सेलीब्रिटी का ऑस्ट्रेलियाई संस्करण जीत लिया है. जंगल में समय बिताने के दौरान फ्लिंटाफ ने कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें चूहे की पूंछ खाना भी शामिल है. फ्लिंटाफ ने ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग खिलाड़ी बैरी […]
मेलबर्न : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ ने जंगल में एक महीना बिताने के बाद आई एम ए सेलीब्रिटी का ऑस्ट्रेलियाई संस्करण जीत लिया है. जंगल में समय बिताने के दौरान फ्लिंटाफ ने कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें चूहे की पूंछ खाना भी शामिल है.
फ्लिंटाफ ने ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग खिलाड़ी बैरी हाल और टीवी अभिनेत्री क्रिसी स्वान को हराकर आई एम ए सेलीब्रिटी… गेट मी आउट आफ हेयर जीता है. इस कार्यक्रम की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के जंगल में हुई. फ्लिंटाफ ने जीतने के बाद कहा, इंग्लैंड का होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में कुछ जीतने की कल्पना भी नहीं की जा सकती.
बीबीसी ने उनके हवाले से कहा, मैं स्तब्ध हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मैं इतना आगे तक आउंगा. मैं स्तब्ध, हैरान और खुश हूं. शो के दौरान फ्लिंटाफ ने कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें चूहे की पूंछ खाना और पूरे शरीर पर हाथी का मल लपेटना भी शामिल है. उन्होंने काकरोच और मक्खियों वाला दूध भी पिया. उन्होंने एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर की इनामी राशि मैकग्रा फाउंडेशन को दान में दी.