25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप क्रिकेट : क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जीत की उम्मीद से उतरेगा बांग्लादेश

नेल्सन : बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए कल यहां क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे के साथ उतरेगा.बांग्लादेश की टीम अगर अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी स्कॉटलैंड की टीम को हरा देती है तो उसे […]

नेल्सन : बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए कल यहां क्रिकेट विश्व कप के पूल ए मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे के साथ उतरेगा.बांग्लादेश की टीम अगर अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी स्कॉटलैंड की टीम को हरा देती है तो उसे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत और दर्ज करनी होगी.

बांग्लादेश की टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए तीन में से दो मैच जीतने होंगे और उसका अगला प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड है जो चार में से तीन मैच गंवाकर छठे स्थान पर चल रहा है.

दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की नजरें टूर्नामेंट में पहले जीत दर्ज करने पर टिकी हैं.इयान वार्डला की अगुवाई वाला तेज गंेदबाजी आक्रमण स्काटलैंड का सबसे मजबूत पक्ष है. टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार गयी थी और कल उसके पास जीत दर्ज करने का सर्वश्रेष्ठ मौका होगा क्योंकि उसे अपने अगले दो मैचों में पूर्व चैंपियनों श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है.

स्कॉटलैंड को पता है कि बांग्लादेश की नजरें क्वार्टर फाइनल पर टिकी हैं लेकिन वे इस एशियाई टीम की राह मुश्किल करने के इरादे के साथ उतरेंगे. स्कॉटलैंड के कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने कहा, उनके इस मैच को जीतने की उम्मीद की जा रही है. वे इस मैच से दो अंक हासिल करना चाहते हैं. लेकिन साथ ही यह एसोसिएट टीम के रूप में स्कॉटलैंड के लिए पूर्ण सदस्य के खिलाफ खेलने और पूर्ण सदस्य को हराने का शानदार मौका है. हम इस मैच के लिए तैयार हैं. मोमसेन ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि बांग्लादेश अपने स्पिन आक्रमण पर निर्भर रहेगा लेकिन वे इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड की उलटफेर भरी जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे.

बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने कहा कि कल होने वाला यह मैच श्रीलंका के खिलाफ 92 रन की हार के बाद उन्हें दोबारा आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करेगा.मुर्तजा ने कहा, हमें जीतने की उम्मीद है. जब हम श्रीलंका से हारे तो हमने कुछ आत्मविश्वास भी गंवा दिया. अब हमारे पास यह मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले आत्मविश्वास हासिल करने का मौका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें