प्रिटोरिया : भारतीय बल्लेबाजी की नई सनसनी शिखर धवन की 150 गेंदों पर 248 रन की रिकार्ड पारी से भारत ‘ए’ ने बड़े स्कोर वाले रोमांचक मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को 39 रन से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में जगह बनायी.
धवन केवल 20 रन से लिस्ट ए में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाने से चूक गये लेकिन 30 चौकों और सात छक्कों से सजी उनकी उत्कृष्ट पारी और कप्तान चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर नाबाद 109) के साथ दूसरे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी से भारत ‘ए’ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने भी 45वें ओवर तक हार नहीं मानी. सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (78 गेंदों पर 106) और वान वान जार्सवेल्ड (91 गेंदों पर 108 रन) के शतकों से उसने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में दक्षिण अफ्रीकी टीम 48.4 ओवर में 394 रन पर आउट हो गयी. उसने अपने आखिरी पांच विकेट 19 गेंद और 18 रन के अंदर गंवाये. भारत ए की तरफ से ईश्वर पांडे ने 76 रन देकर चार विकेट लिये.
भारतीय टीम बुधवार को होने वाले फाइनल में आस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगी जिसने लीग चरण में भारत ‘ए’ को दोनों मैच में हराय था.
आज का दिन धवन के नाम पर था. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद लिस्ट ए में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने धवन भले ही इंग्लैंड और र्से के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर ब्राउन (268 रन) का रिकार्ड नहीं तोड़ पाये लेकिन उन्होंने बेहद आकर्षक पारी खेली.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के शुरु में मोहाली में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में 187 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले धवन जब विश्व रिकार्ड बनाने की स्थिति में दिख रहे थे तब उन्होंने रस्टी थेरोन की गेंद पर एक और बड़ा शाट के लिए खेलने के प्रयास में विकेटकीपर डेन विलास को कैच दे दिया.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज हार्डस विलजोन की मैच की पहली गेंद ही लांग आन पर चार रन के लिये भेजी. उन्होंने विलजोन के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में लगातार तीन चौके लगाये. जब रीलोफ वान डर मर्व गेंदबाजी के लिये आये तो उन्होंने इस स्पिनर को भी यही सबक सिखाया.
जब भी गेंदबाज शार्ट पिच गेंद करता तो धवन उसे पुल करके मिड विकेट या डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र में पहुंचा देता. फुललेंथ गेंद पर उन्होंने अपने ड्राइव का खूबसूरत नजारा पेश करके उसे कवर और मिडआफ के बीच से सीमा रेखा के पार पहुंचाया. आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर उनके स्क्वायर कट देखने लायक थे.
मुरली विजय (40) के साथ पहले विकेट के लिये 91 रन जोड़ने वाले धवन ने वान डर मर्व की गेंद पर चौका जड़कर 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने थेरोन पर लगातार दो छक्के और बेरोन हेंड्रिक्स पर लगातार तीन चौके लगाये. हेंड्रिक्स की गेंद पर ही एक रन लेकर उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का जड़कर सहवाग के 219 रन के भारतीय रिकार्ड को पीछे छोड़ा.
धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे सुरेश रैना केवल छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 91 गेंदों पर लिस्ट ए का अपना नौवां शतक पूरा किया.
दक्षिण अफ्रीका ने भी बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखकर तूफानी अंदाज में शुरुआत की. हेंड्रिक्स और रिली रोसो (43) की उसकी सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये केवल 70 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी की.
बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने रोसो को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलायी. पुजारा ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये. कामचलाउ स्पिनर सुरेश रैना ने डीन एल्गर (15) को अधिक देर तक नहीं टिकने दिया.
हेंड्रिक्स ने हालांकि जार्सवेल्ड के साथ भारतीय गेंदबाजों को चैन की सांस नहीं लेने दी. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 75 गेंद पर अपना शतक पूरा किया लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने पहले ओवर में ही उनका विकेट उखाड़कर भारत को बड़ी राहत पहुंचायी. हेंड्रिक्स ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाये.
जार्सवेल्ड और कप्तान जस्टिन ओनटोंग (49) ने चौथे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की उम्मीदें बनाये रखी. पुजारा ने ऐसे समय में धवन को गेंदबाजी के लिये बुलाया जिन्होंने अपनी चौथी गेंद पर ओनटोंग को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
जार्सवेल्ड ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने नदीम पर चौका जड़कर 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. जब भारतीयों के पेशानी पर बल पड़ रहे थे तब ईश्वर पांडे की गेंद पर बड़ा शाट खेलने के प्रयास में जार्सवेल्ड ने रैना को कैच थमा दिया. दूसरे छोर पर खड़े रीलोफ वार्न डर मर्व (36) भी इसी ओवर में आउट हो गये जिससे दक्षिण अफ्रीका की संभावनाएं समाप्त हो गयी. जार्सवेल्ड की पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल हैं.