मुल्हीम अन दर रुर (जर्मनी) : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अरविंद भट्ट के अलावा अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा की जोडी ने कल रात यहां आरडब्ल्यूई-स्पॉर्टहाल में 1,20,000 डॉलर के जर्मन ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
भट्ट ने स्थानीय क्वालीफायर पैट्रिक काइमनिज को 36 मिनट में 21-10, 24-22 से हराया. अगले मैच में 35 वर्षीय भारतीय शटलर का मुकाबला कोरियाई खिलाड़ी वान हू सन और फिनलैंड के ईतू हीनो के बीच मुकाबले के विजेता से होगा. युगल मुकाबले में ज्वाला-अश्विनी की जोडी ने इंडोनेशियाई जोडी सुकी रिजकी आंदिनी और मारेथा दिया गिओवानी को 30 मिनट में 21-17, 21-16 से हराया.