नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने कहा कि भारत ने जिस तरह से एमसीजी पर उनकी टीम को हराया उससे मौजूदा चैंपियन ने दिखा दिया है कि वह विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकता है. राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मोर्कल घरेलू सत्र में खेलने के बाद आजकल छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने वह पूरा मैच देखा जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से हराया.
आईपीएल में कई भारतीय खिलाडियों के साथ खेल चुके मोर्कल ने कहा, हां, मैंने मैच देखा और उसका परिणाम उम्मीद के मुताबित नहीं था. निश्चित तौर पर वह दक्षिण अफ्रीका के लिये अच्छा दिन नहीं था. जब भारत का दिन हो तो वह किसी भी टीम को बुरी तरह हरा सकता है और एमसीजी पर यही हुआ लेकिन दक्षिण अफ्रीका वापसी करेगा.