18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे कुंबले, चौथे भारतीय बने

दुबई : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. वह इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले 77वें सदस्य होंगे. आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष कुंबले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में […]

दुबई : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. वह इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले 77वें सदस्य होंगे.

आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष कुंबले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को 2009 में आईसीसी क्रिकेट हाफ ऑफ फेम में शामिल किया गया था. कुंबले के साथ सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बैटी विल्सन को 78वें सदस्य के रुप में इसमें शामिल किया जाएगा.

कुंबले ने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट लिये और वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने वनडे में 337 विकेट लिये हैं. कुंबले ने 2007- 08 के बीच 14 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की जिनमें से भारत ने तीन में जीत दर्ज की जबकि पांच में उसे हार मिली.

टेस्ट क्रिकेट के 138 साल के इतिहास में कुंबले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट लिये. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नयी दिल्ली में यह उपलब्धि हासिल की थी.

कुंबले ने 1990 में मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अक्तूबर नवंबर 2008 में नयी दिल्ली में अपना आखिरी मैच खेला. उन्होंने 132 टैस्ट और 271 वनडे मैच खेले. उन्होंने 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट लेने के लिये टेस्ट मैचों में 2506 और वनडे में 938 रन भी बनाये. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल्सन ने 1947 से 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 57.40 की औसत से 862 रन बनाये और 11.8 की औसत से 68 विकेट लिये.

कुंबले और विल्सन को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में पहली पारी समाप्त होने के बाद आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. कुंबले को आईसीसी निदेशक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन वाली एडवर्ड्स प्रतीक के तौर पर टोपी प्रदान करेंगे जबकि विल्सन की तरफ से यह सम्मान उनके भतीजे केन विल्सन आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन से हासिल करेंगे.

आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किये जाने पर कुंबले ने कहा, आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया जाना एक सम्मान है. असल में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इसे हासिल करना शानदार क्षण होगा. दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों की सूची में शामिल होना बड़ा सम्मान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें