मेलबर्न : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा है कि मैच के नतीजों को प्रभावित करने के मैच फिक्सरों के प्रयास को क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था और विश्व कप आयोजकों के कड़े कदमों से नाकाम किया जायेगा.रिचर्डसन ने कहा, हमें उन भ्रष्ट लोगों के बारे में अच्छी जानकारी मिली है जो संभवत: खिलाड़ियों या अंपायरों या मैदानकर्मियों से संपर्क करके मैचों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि किसी भी प्रयास को हमारे द्वारा उठाये गये कदमों से नाकाम किया जायेगा. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर 55 वर्षीय रिचर्डसन ने कहा कि वह नहीं मानते कि टूर्नामेंट पर आतंकी हमने का कोई प्रत्यक्ष खतरा है.रिचर्डसन ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, किसी भी तरह के आतंकवादी हमले से निपटने के लिए रणनीति बनायी गयी है.