मेलबर्न : विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में चारों वेन्यू पर इस सप्ताह के आखिर में होने वाले शुरुआती मैचों में स्टेडियम खचाखच भरे रहने की उम्मीद है. दो मैचों के टिकट बिक चुके हैं जबकि मेलबर्न और हैमिल्टन में होने वाले बाकी दो मैचों के सीमित टिकट बचे हैं. टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जान हर्नडेन ने कहा कि वह क्रिकेटप्रेमियों के उत्साह को देखकर काफी खुश हैं.
उन्होंने कहा , हम टूर्नामेंट की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही पिछले कुछ दिन में 825000 टिकट बेच चुके हैं. उन्होंने कहा , ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को होने वाले पहले मैच में स्टेडियम पूरा भरा रहने की उम्मीद है. कुछ ही हजार टिकट बचे हैं और जो लेना चाहते हैं, उनके लिये उपलब्ध है.एडीलेड ओवल पर भारत को पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच के टिकट बिक्री खुलने के 20 मिनट के भीतर बिक गए थे.