नयी दिल्ली : भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन किया हो लेकिन पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपडा का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम सही समय पर फार्म में लौट आएगी.भारत टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से हार गया था और इसके बाद मेजबान टीम और इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला का एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा था लेकिन अंजुम का मानना है कि विश्व कप के दौरान खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.
Advertisement
सही समय पर फार्म में लौट आएगी टीम इंडिया : अंजुम
नयी दिल्ली : भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन किया हो लेकिन पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान अंजुम चोपडा का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम सही समय पर फार्म में लौट आएगी.भारत टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से हार गया था और […]
अंजुम ने साक्षात्कार में कहा, विश्व कप बड़ी प्रतियोगिता है और परिस्थितियों को समझते हुए खिलाड़ी चुनौती स्वीकार करेंगे और सही समय पर फार्म में लौटेंगे. उनका मानना है कि केवल गेंदबाज ही नहीं बल्कि पूरी टीम ने ही लचर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी कुछ कहा गया है लेकिन मेरा मानना है कि सारी टीम ही नाकाम रही. कुछ खिलाड़ी फार्म में नहीं थे जबकि कुछ चोटिल थे. इसलिए आप केवल गेंदबाजों को ही दोष नहीं दे सकते. यहां तक कि बल्लेबाज भी अपेक्षानुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये. भारत की तरफ से 12 टेस्ट और 127 वनडे खेलने वाली अंजुम का मानना है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जो कड़ी मेहनत की है उसका उसे अच्छा फल मिलेगा.
उन्होंने कहा, यदि आप टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला के परिणाम देखो तो आपको लगेगा कि टीम तैयार नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि टीम लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में है और इसका उन्हें फायदा मिलेगा. उन्होंने वहां काफी क्रिकेट खेली है और परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है जिसका उन्हें विश्व कप में फायदा मिल सकता है. धौनी अपनी नवजात बेटी को देखने के लिये स्वदेश नहीं आ रहे हैं लेकिन अंजुम को लगता है कि टीम पिछले साल नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में है और खिलाडियों को घर की याद सता रही होगी.
उन्होंने कहा, लंबे समय से वहां रहने के कारण उन्हें घर की याद सता रही होगी. दस दिन के विश्राम के समय खिलाडी स्वदेश लौटकर फिर से वहां जा सकते थे. इससे पहले 1992 विश्व कप के समय भी ऐसी ही स्थिति थी. तब उन्होंने टेस्ट श्रृंखला खेली और त्रिकोणीय श्रृंखला में हार झेली. उम्मीद है कि इस बार इतिहास खुद को नहीं दोहराएगा. धौनी की खराब फार्म भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिये चिंता का कारण होगा लेकिन अंजुम के लिये नहीं जिनका मानना है कि कप्तान भी टीम की तरह अच्छा होता है.
उन्होंने कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान भी टीम की तरह अच्छा होता है. धौनी पहले ही दिखा चुका है कि वह दबाव की परिस्थितियों में खिलाडियों और टीम को कैसे संभालता है. वह अब भी ऐसा करता है. हां वह फार्म में नहीं है जो कि चिंता का विषय है लेकिन अन्य खिलाडियों की फार्म भी अच्छी नहीं है. यदि आपकी टीम के सदस्य अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो फिर कप्तान क्या करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement