मेलबर्न : आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के अध्यक्ष रोनी फ्लैनगन ने आज मैच फिक्सरों की तुलना पीडफाइल्स (बच्चों का यौन शोषण करने वाले) से की जो अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन उन्होंने वादा किया कि विश्व कप क्रिकेट पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त होगा.
फ्लैनगन ने कहा, इस तरह के काम में हमें अक्सर इस तरह के लोगों के बारे में पता चलता रहता है जो गंदे हैं जो आपराधिक प्रवृति के हैं जो कि खिलाडियों और खेल से जुडे अन्य लोगों को प्रभावित करने के लिये अपनी तमाम शक्तियों का उपयोग करेंगे.
उन्होंने कहा, वे उन्हें फंसाने, उन्हें मजबूर करने और उन्हें आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. वे एक तरह से पीडफाइल्स की तरह हैं. वे अवैध सट्टेबाजी के अपने नापाक इरादों के लिये कुछ भी कर सकते हैं. फ्लैनगन ने कहा, यहां सच्ची प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें टीमें अपने कौशल के आधार पर मुकाबला करेंगी और इसमें कुछ हद तक भाग्य साथ देगा. यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त होगा.