मेलबर्न :आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का उद्घाटन समारोह 12 फरवरी को मेलबर्न और क्राइस्टचर्च में आयोजित किया जायेगा. इस उद्घाटन समारोह में क्रिकेट के कई महानायक शामिल होंगे. 14 फरवरी को दोनों सह मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो अलग- अलग मुकाबलों में हिस्सा लेंगे.न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होने वाले कार्यक्रम में सोलो3 मियो, गिन्नी ब्लैकमोर और हैले वेस्टेनरा जैसे देश के कई जाने माने वाले कलाकार प्रस्तुति देंगे और इस दौरान सर रिचर्ड हेडली, स्टीफन फ्लेमिंग और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम मौजूद होंगे.
मेलबर्न में होने वाले समारोह में पूर्व एवं वर्तमान विश्व कप खिलाड़ी, सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम, शानदार आतिशबाजी और अब तक ना बताया गया एक विशेष क्षण शामिल होगा. इसमें 14 प्रतियोगी देशों की विविधता एवं उत्साह को प्रदर्शित किया जायेगा और ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे.दोनों हीं उद्घाटन समाराहों का दुनिया भर में टीवी पर सीधा प्रसारण किया जायेगा.