हरारे: अमित मिश्र के फिरकी के जादू के बाद कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक से भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां जिंबाब्वे को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की निर्णायक बढ़त बना ली.
भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर मिश्र (47 रन पर चार विकेट) की बलखाती गेंदों के दम पर जिंबाब्वे को 183 रन पर ढेर करने के बाद कोहली (नाबाद 68) की पारी की मदद से 35.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 187 रन बनाकर श्रृखला अपने नाम कर ली. कोहली ने 88 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा. उन्होंने अंबाती रायुडू (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 जबकि सुरेश रैना (18 गेंद में नाबाद 28) सिर्फ 5 . 2 ओवर में 56 रन की अटूट साङोदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 35 रन की उम्दा पारी खेली.
भारत ने इसके साथ ही जिंबाब्वे के पिछले दौर पर वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला में मिली निराशा को भी धो दिया जिसमें भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया था. भारत तब जिंबाब्वे से दोनों लीग मैचों में हार गया था. जिंबाब्वे के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा (14) एक बार फिर विफल रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज माइकल चिनोया की आफ साइड से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर कप्तान ब्रैंडन टेलर को कैच दे बैठे.
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले धवन ने ब्रायन विटोरी और तेंडाई चतारा पर दो-दो चौके मारे. वह हालांकि जल्दबाजी दिखाते हुए चतारा की गेंद पर शार्ट कवर पर वुशी सिबांडा को कैच दे बैठे. उन्होंेने 32 गेंद में पांच चौके मारे. कोहली और रायुडू ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की. इस बीच 63 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. रायुडू ने 28वीं गेंद पर अपना पहला चौका जड़ा जबकि कोहली ने पहली 50 गेंद में सिर्फ एक चौका लगाया. दोनों ने 23वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
भारत ने 30वें ओवर में बल्लेबाजी पावर प्ले लिया लेकिन रायुडू ने ब्रायन विटोरी की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा दिया. उन्होंेने 54 गेंद का सामना करते हुए दो चौके जड़े. भारत ने पावर प्ले के पांच ओवर में 41 रन जुटाए. इस बीच कोहली ने चिनोया पर मिड आफ और एक्सट्रा कवर के बीच से चौका जड़कर 80 गेंद में अपने कैरियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया.उन्होंने इसके बाद रैना के साथ मिलकर भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
इससे पहले मोहम्मद समी ने मिश्र का अच्छा साथ निभाते हुए नौ ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे जिंबाब्वे की टीम 46 ओवर में सिमट गई. जिंबाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 45 जबकि हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 38 रन बनाए. निचले क्रम में तेंडाई चतारा ने 23 रन की पारी खेली. कोहली ने टास जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनके गेंदबाजों ने पहली सात गेंद में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों वुशी सिबांडा (00) और सिकंदर रजा (01) को पवेलियन भेज दिया.सिबांडा मैच की तीसरी गेंद पर ही गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर आर विनय कुमार की गेंद पर कवर में धवन को कैच दे बैठे.
रजा अगले ओवर में समी की आफ साइड से बाहर की ओर मूव होती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पारी के अपने चार कैच में से पहला कैच लपका. इस समय जिंबाब्वे का स्कोर दो विकेट पर दो रन था. मसाकाद्जा और कप्तान ब्रैंडन टेलर (23) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साङोदारी की. कोहली ने 13वें ओवर में रविंद्र जडेजा को गेंद थमाई. मसाकादजा ने बायें हाथ के इस स्पिनर गेंद पर करारा शाट खेला लेकिन कोहली ने शार्ट एक्सट्रा कवर पर मुश्किल कैच छोड़ दिया. मसाकाद्जा ने इसके बाद जडेजा पर दो चौके मारे.
जयदेव उनादकट ने टेलर को मिड आफ पर समी के हाथों कैच कराकर इस साङोदारी को तोड़ा. उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. श्रृंखला में अब तक जिंबाब्वे के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने मिश्र 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये और उन्होंने लगातार गेंदों पर मसाकाद्जा और मैल्कम वालेर (00) को पवेलियन भेज दिया. मसाकाद्जा ने 53 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े.
जडेजा ने इसके बाद एल्टन चिगुंबुरा (03) को पगबाधा करके जिंबाब्वे का स्कोर छह विकेट पर 89 रन कर दिया. विलियम्स और प्रास्पर उत्सेया (38 गेंद में 10 रन) ने 10 ओवर से अधिक समय तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा. समी ने इसके बाद गेंदबाजी आक्रमण में वापसी करते हुए उत्सेया को कार्तिक के हाथों कैच कराके सातवें विकेट की 36 रन की साझेदारी का अंत किया. विलियम्स भी गैरजरुरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए. उन्होंने 53 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा.
विटोरी (17) और चतारा ने इसके बाद पावरप्ले के पांच ओवर में 23 रन जोड़े. विटोरी ने मिश्र जबकि चतारा ने विनयकुमार पर छक्का जड़ा. दोनों ने 7 . 3 ओवर में 34 रन की साङोदारी की. मिश्र ने विटोरी को कार्तिक के हाथों कैच कराने के बाद चतारा को बोल्ड करके जिंबाब्वे की पारी का अंत किया.