ब्रिस्बेन : त्रिकोणीय श्रृंखाल में आज इंग्लैंड के हाथों भारत की एक और करारी हार हुई है. इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. भारत की श्रृंखला में यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया था.विश्व कप से पहले टीम इंडिया की हार से अब संशय की स्थिति बन गयी है. अगर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो टीम इंडिया कैसे विश्व कप लाने के बारे में सोच सकती है.
Advertisement
बिन्नी ने दिया विरोधियों को करारा जवाब
ब्रिस्बेन : त्रिकोणीय श्रृंखाल में आज इंग्लैंड के हाथों भारत की एक और करारी हार हुई है. इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. भारत की श्रृंखला में यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया था.विश्व कप से पहले टीम इंडिया की […]
आज के मुकाबले में भारत सभी विभागों में असफल रहा. पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के सारे दिग्गज बल्लेबाज असफल रहे. चार बल्लेबाजों को अगर छोड़ दिया जाए तो किसी ने भी दहाई के आंकडे को नहीं छुआ.भारतीय टीम ने आज खासा निराश किया. हालांकि ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. बिन्नी ने आज 55 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. जिसमें दो छक्का और तीन चौके शामिल हैं.
बिन्नी ने न केवल बल्लेबाजी में ही शानदार प्रदर्शन किया बल्कि गेंदबाजी में भी अपना असर छोड़ने में कामयाब रहे. बिन्नी ने सात ओवर की गेंदबाजी में 34 रन देकर एक विकेट लिया. बिन्नी ने आज जिस तरह से अपना प्रदर्शन दिखाया है उससे लगता है कि चयनकर्ताओं का उन्हें विश्व कप में शामिल करना सही साबित हुआ. बिन्नी के विश्व कप टीम में शामिल किये जाने से चयनकर्ताओं को काफी आलोचना झेलना पड़ा था. कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि बिन्नी के पास कोई खास अनुभव नहीं है. उन्हें विश्व कप टीम में शामिन किया जाना सही नहीं है.
लेकिन आज के मैच के बाद बिन्नी ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. हालांकि भारत आज के मुकाबले को भी हार गया. लेकिन बिन्नी ने आज के मुकाबले में दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement