नयी दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस सोमवार को अपने आरोपपत्र में अंडरवल्र्ड सरगना दाउद इब्राहिम, राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों एवं कई अन्य लोगों का नाम ले सकती है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया, आरोपपत्र में दाउद इब्राहिम और राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अजीत चंदीला एवं अंकित चव्हाण समेत 30 से अधिक लोगों के नाम होंगे. उन्होंने कहा, आरोपपत्र सोमवार को पेश किया.