कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने राजस्थान रायल्स पर मिली जीत से फार्म में वापसी की और उन्होंने अपने कप्तान गौतम गंभीर का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मुश्किल समय में भी उन पर भरोसा रखा.
यूसुफ ने बीती रात नाबाद 49 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सबसे बड़ी चीज गंभीर का समर्थन था. उसने मुझे सचमुच ऐसा महसूस कराया, जैसे मैं कभी खराब दौर से नहीं गुजर रहा था. मैं हमेशा सहज बना रहा. टीम और सहयोगी स्टाफ ने भी मेरा पूरा समर्थन किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सबसे बड़ी चीज यह है कि मेरे पास इरफान जैसा भाई है, गंभीर जैसा कप्तान है जो मेरा हमेशा समर्थन करते हैं. मेरा परिवार खेल को समझता है और परिवारवालों में हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है. ’’ यूसुफ ने जाक कैलिस के साथ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिये मिलकर नाबाद 78 रन बनाये.