लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने अपनी टीम के साथियों से कहा है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने जा रहे विश्व कप में एकदम निडर होकर खेले और विदाई स्वरुप उन्हें यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी भेंट में दें. विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की […]
लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने अपनी टीम के साथियों से कहा है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने जा रहे विश्व कप में एकदम निडर होकर खेले और विदाई स्वरुप उन्हें यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी भेंट में दें.
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की पहले ही घोषणा कर चुके मिसबाह ने कहा, मेरा यह संदेश टीम के सभी खिलाडियों के लिये कि वे हार के बारे में जरा भी नहीं सोचें और बिंदास होकर विश्व कप में निडरता से खेले.
मिसबाह ने कहा, जाहिर है मै अपने वन डे करियर की समाप्ति पर अपनी टीम के लिये विश्व कप जीतने हुए देखना चाहूंगा लेकिन फिलहाल मेरी इच्छा है कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन से शुरुआत करे और मैं भी अपने शानदार प्रदर्शन से अपने खिलाडियों को प्रेरित करना चाहूंगा.
संन्यास के बारे में पूछने पर मिसबाह ने कहा, मुझ पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है और मै न ही आलोचनाओं से डरता हूं. मैने बहुत ही सकारात्मक मन से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम में कुछ बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाडी हैं और टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के वातावरण में ढलने का काफी समय मिलेगा.