मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड को मुंबई इंडियंसने इंडियन प्रीमियर लीग के 2015 सत्र के लिये आज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया. बांड अभी न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं. वह मुंबई इंडियन्स के सहयोगी स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, जोंटी रोड्स (क्षेत्ररक्षण कोच) और रोबिन सिंह(बल्लेबाजी कोच) के साथ जुडेंगे.
पोंटिंग को अभी मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बांड इससे पहले 2010 सत्र में केकेआर की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं और उन्होंने उम्मीद जतायी है कि वह अपनी नयी भूमिका से जल्द सामंजस्य बिठा लेंगे.
उन्होंने कहा, आईपीएल की सबसे सम्मानित फ्रेंचाइजी के साथ जुडना मेरे लिये सम्मान की बात है. मैं रिकी और टीम के साथ काम करके अपना क्रिकेट अनुभव बांटना चाहता हूं. इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुबह घोषणा की थी कि बांड विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे. उनका कार्यकाल विश्व कप तक था और उन्होंने आगे अनुबंध नहीं करने का फैसला किया था.