21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंबाब्वे जानेवाली टीम मजबूत : कोहली

मुंबई: एकदिवसीय सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर जानेवाली भारतीय टीम में प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित कुछ चोटी के खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन दौरे के लिए टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली ने इस टीम को मजबूत करार दिया. कोहली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मैं नहीं समझता कि […]

मुंबई: एकदिवसीय सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर जानेवाली भारतीय टीम में प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित कुछ चोटी के खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन दौरे के लिए टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली ने इस टीम को मजबूत करार दिया. कोहली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मैं नहीं समझता कि विशेष कर सीमित ओवरों के मैचों में अनुभव मायने रखता है. आपको 11 खिलाड़ी चाहिए, जो सफलता के लिए भूखे हो, जो कड़ी मेहनत कर रहे हों और जिनका लक्ष्य टीम की जीत हो. सभी 15 खिलाड़ी मजबूत है और यह मजबूत टीम है. यह अच्छी टीम है.’ भारत जिंबाब्वे में 24 जुलाई से तीन अगस्त के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा.

यह टीम धोनी, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और इशांत शर्मा के बिना इस दौरे पर जाएगी. कोहली ने कहा कि यदि टीम ने उसी तरह का खेल दिखाती है जैसा उसने पिछले डेढ़ महीने के अंदर दिखाया था तो यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गारंटी नहीं दे सकता. यदि हम इस तरह से खेलना जारी रखते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा समय होगा. कई चीजें है जिससे लोग खुश होंगे. ’’ धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी जीती और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीण एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा किया. अब तक 108 एकदिवसीय मैच खेलने वाले 24 वर्षीय कोहली अपनी कप्तानी की मिसाल पेश करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें