15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRS स्‍वीकार करो या भुगतो

नयी दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम की हार के बाद कई चिजें खुलकर सामने आने लगी है. टीम इंडिया की हार के पीछे कुछ गलत फैसले ने भी अहम भूमिका निभाया है. कुछ गलत फैसले भारत के खिलाफ जाने के बाद वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली […]

नयी दिल्ली : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम की हार के बाद कई चिजें खुलकर सामने आने लगी है. टीम इंडिया की हार के पीछे कुछ गलत फैसले ने भी अहम भूमिका निभाया है. कुछ गलत फैसले भारत के खिलाफ जाने के बाद वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के समर्थन में खुलकर सामने आ गये हैं.

पूर्व खिलाडियों और वर्तमान खिलाडियों को लगता है कि अब समय आ गया है जबकि बीसीसीआई को विवादास्पद निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को मंजूरी दे देनी चाहिए क्योंकि इस तकनीक को स्वीकार नहीं करने का टीम को खामियाजा भुगतना पड रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान कम से कम पांच अवसरों पर अंपायरों के फैसले भारत के खिलाफ गये जिसके कारण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी कहना पडा कि मेहमान टीम को अधिक नुकसान हुआ लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि डीआरएस होने से भी उनकी टीम को खास मदद नहीं मिलती.
लेकिन सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अब समय आ गया है जबकि भारत को डीआरएस को वर्तमान स्वरुप में स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि करीबी टेस्ट मैचों में इससे टीम को ही फायदा होगा. हरभजन ने कहा, मेरा मानना है कि हमें अब डीआरएस को स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि इससे हमें ही फायदा होगा. यदि आप देखो तो दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने अच्छी चुनौती पेश की लेकिन महत्वपूर्ण क्षणों में हमारे खिलाडियों के खिलाफ फैसले गये.
उन्होंने कहा, मैं चार फैसलों के बारे में बता सकता हूं. एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शिखर (धवन) को विकेट के पीछे कैच दिया गया. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में (चेतेश्वर) पुजारा को को विकेट के पीछे कैच आउट दे दिया गया. इसके बाद दूसरी पारी में रोहित (शर्मा) और अश्विन के खिलाफ फैसले गये. यदि डीआरएस होता तो पक्का इन सभी फैसलों को बदल दिया जाता और हो सकता था कि हम दोनों मैचों में जीत की स्थिति में होते.
टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले हरभजन ने कहा, मान लिया जाए कि डीआरएस शत प्रतिशत सही नहीं है लेकिन मेरी निजी राय है कि यदि यह 90 प्रतिशत सही है तो डीआरएस महत्वपूर्ण समय में कुछ अहम फैसलों को आपके पक्ष में कर सकता है. हरभजन के एक समय के साथी और भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक वीवीएस लक्ष्मण अब भी डीआरएस के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि हाट स्पाट और हाक आई की सटीकता जैसे मसले अब भी नहीं सुलझाये जा सकते.
लक्ष्मण ने कहा, जो भी फुलप्रूफ प्रणाली सही फैसले देती है उसका स्वागत है. मैं डीआरएस के खिलाफ नहीं हूं लेकिन इस प्रणाली को फुलप्रूफ बनने के लिये अभी लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने कहा, मैं हाटस्पाट और हाक आई को लेकर आश्वस्त नहीं हूं. हाक आई में पगबाधा के फैसलों में गेंद के रास्ते का निर्धारण होता है.
जब निर्णय समीक्षा प्रणाली के इन दो बडे मसलों को सही कर दिया जाता है तो हम डीआरएस के उपयोग को मंजूरी देने के लिये गंभीरता से विचार कर सकते हैं. लक्ष्मण के पहले टेस्ट मैच में कप्तान रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन का कहना है कि यदि आईसीसी ने डीआरएस को मंजूरी दे दी है तो फिर बीसीसीआई का उससे मुंह मोडना सही नहीं है.
भारत की तरफ से 99 टेस्ट मैच खेलने वाले अजहर ने कहा, जब क्रिकेट खेलने वाले अन्य देश इसके (डीआरएस) उपयोग के खिलाफ नहीं है तो फिर भारत इसको नजरअंदाज क्यों कर रहा है. उन्होंने कहा, इस टेस्ट मैच (ब्रिस्बेन टेस्ट) में ही कई फैसले भारत के खिलाफ गये जबकि वे भारत के पक्ष में जा सकते थे. मेरे कहने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी नुकसान हो सकता है लेकिन भारत को ज्यादा नुकसान हुआ. मेरा मानना है कि या तो आप प्रौद्योगिकी का पूरा इस्तेमाल करो या उसे पूरी तरह से नजरअंदाज कर दो.
चौहान ने कहा, क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें एक गलत फैसला मैच का पूरा नक्शा बदल सकता है. आप नहीं चाहते कि अंपायरों की गलती से आपकी लय बिगडे. मैं शुरु से डीआरएस का प्रशंसक रहा हूं. इसे वर्तमान स्वरुप में स्वीकार करो और तकनीकी दल को इसे बेहतर करने के लिये काम करने दो. अभी हमारे पास जो सर्वश्रेष्ठ है उसका उपयोग होना चाहिए.
अजित वाडेकर भी पूरी तरह से डीआरएस के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, डीआरएस का उपयोग नहीं करने का सबसे अधिक खामियाजा भारत को भुगतना पडा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को फायदा हुआ. हमें डीआरएस का उपयोग शुरु करना चाहिए. पूर्व बल्लेबाज चंदू बोर्डे ने कहा कि डीआरएस में एक या दो कमियों से उसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, इन एक दो कमियों को दूर किया जा सकता है. अन्य देश इसका उपयोग कर रहे है. हम क्यों नहीं कर रहे हैं. नुकसान किसे हो रहा है. टेक्नोलोजी को या क्रिकेट को. जिंदगी का हर मोड अब टेक्नोलोजी से प्रभावित है तो फिर क्रिकेट क्यों नहीं जबकि यह खेल की बेहतरी के लिये है. इससे खिलाडियों और लोगों सभी को संतुष्टि मिलेगी. बोर्डे ने कहा, जब आगे के पांव की नोबाल का नियम बनाया गया तो इसका विरोध हुआ लेकिन अब सभी ने इसे स्वीकार कर लिया है. इसी तरह से डीआरएस को स्वीकार करने से हमें खेल में सुधार करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें