ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के महान स्पिनर शेन वार्न एक बार फिर से विवादों में घिर गये हैं. उन्होंने अपने हमवतन गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ढीला बताया. शेन वार्न के इस बयान से काफी बवाल हो गया. वार्न के बयान से ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन काफी नाराज हो गये. उन्होंने बयान पर एतराज […]
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के महान स्पिनर शेन वार्न एक बार फिर से विवादों में घिर गये हैं. उन्होंने अपने हमवतन गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ढीला बताया. शेन वार्न के इस बयान से काफी बवाल हो गया.
वार्न के बयान से ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन काफी नाराज हो गये. उन्होंने बयान पर एतराज जताया और बयान वापस लेने को कहा. इस पर शेन वार्न अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी.
गौरतलब हो कि शेन वार्न ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विकेट नहीं ले पाने के चलते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ढीला बताया था. शेन वार्न ने चैनल नाइन के लिए कमेंट्री करते हुए यह बयान दिया था. वार्न ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि मिशेल को अपने बॉडी लैंग्वेज में बदलाव लाना होगा. वह ढीला लग रहा था, उसे बेहतर गेंदबाजी करनी है तो बॉडी को बाहर निकालना होगा.
वार्न के इस बयान के बारे में जब कोच लीमैन को बताया गया तो वह वार्न पर गुस्सा हुए और इस बारे में खुद बात करने की बात कही. इस मामले में जब लीमैन सामने आये मो वार्न ने अपने बयान पर पलटते हुए कहा कि वह मिशेल को ढीला नहीं कहा था. उसने इतना ही कहा था कि वह जैसा बॉलिंग कर रहा है लगता है उसका बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है.