18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरेंज कैप:गेल को हसी से मिल रही है चुनौती

पिछले दो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल करने वाले क्रिस गेल इस बार भी यह पुरस्कार पाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन इस छठे सत्र में उन्हें माइकल हसी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलने वाले गेल ने 2011 में […]

पिछले दो आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल करने वाले क्रिस गेल इस बार भी यह पुरस्कार पाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन इस छठे सत्र में उन्हें माइकल हसी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलने वाले गेल ने 2011 में 608 रन और 2012 में रिकार्ड 733 रन बनाकर ओरेंज कैप हासिल की थी. अब जब 2013 के सत्र में लीग चरण के आधे से अधिक मैच समाप्त हो गये हैं तब गेल 10 मैचों में 484 रन बनाकर शीर्ष पर है. उनके इन रनों में पुणे वारियर्स के खिलाफ खेली गयी नाबाद 175 रन की रिकार्ड पारी भी शामिल है.

अभी ओरेंज कैप गेल के पास है लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हसी ने अब तक केवल आठ मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार अर्धशतकों की मदद से 445 रन बनाये हैं. हसी चेन्नई की तरफ से शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाये थे लेकिन इसके बाद उन्होंने मैच विजेता पारियां खेली हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 366 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं लेकिन मुंबई इंडियन्स की कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा ने जिस तरह की शानदार फार्म दिखायी है उससे ओरेंज कैप के लिये उनका दावा भी मजबूत बन गया है. रोहित अभी तक चार अर्धशतक जमा चुके हैं और उनके नाम पर 353 रन दर्ज हैं. उन्हीं की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुरु में बल्लेबाजी में जलवे दिखाये लेकिन पिछले कुछ मैचों से वह कुछ ढीले पड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें